Bike rider injured Magic driver beat up बाइक सवार युवक ज़ख्मी, मैजिक चालक को धुना, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBike rider injured Magic driver beat up

बाइक सवार युवक ज़ख्मी, मैजिक चालक को धुना

सड़क हादसा जसज जजसज ज जसज ज जसज ज जजसज ज जसज ज जसजज ज जसज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 11 May 2021 11:02 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार युवक ज़ख्मी, मैजिक चालक को धुना

सड़क हादसा

चरपोखरी। एक संवाददाता

जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर बड़हरा गांव के काली मंदिर के समीप मैजिक के धक्के से बाइक चालक युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के अस्लान रामपुर गांव निवासी रामानुज चन्द्रवंशी के पुत्र चितरंजन (28) के रूप में हुई। बताया जाता है कि ज़ख्मी चितरंजन कुमार बड़हरा गांव के शादी समारोह में सम्मिलित होने आ रहा था कि अचानक विपरीत दिशा से बारातियों को ले जा रही मैजिक गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे में मैजिक चालक आक्रोशित ग्रामीणों का शिकार बन गया। भीड़ ने जमकर धुनाई कर दी। उधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच किसी तरह मैजिक चालक को भीड़ के चुंगल से निकाल कर मैजिक और बाइक चालक को अस्पताल लाया। मैजिक चालक अगिआंव थाना क्षेत्र के लसाड़ी गांव निवासी शिवशंकर यादव है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बाइक चालक को चिंताजनक स्थिति में आरा रेफर कर दिया। वहीं मैजिक चालक को गाड़ी समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।