Celebrations for Veer Kunwar Singh Vijayotsav on April 23 Preparations Underway वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारी को ले बैठक, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsCelebrations for Veer Kunwar Singh Vijayotsav on April 23 Preparations Underway

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारी को ले बैठक

आगामी 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए बैठक कर तैयारियों की चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से होगी, इसके बाद महाराजा कॉलेज में माल्यार्पण और विजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 8 April 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारी को ले बैठक

आरा। आगामी 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसकी तैयारी को लेकर वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह समिति की बैठक सोमवार को करमन टोला स्थित कार्यालय में की गई। अध्यक्षता समिति के संयोजक चंचल बिहारी मिश्रा ने की और संचालन अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने किया। विजयोत्सव पर शहर के महाराजा कॉलेज में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। बैठक में निर्णय हुआ कि सुबह में प्रभातफेरी से कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके बाद माल्यार्पण कर बैंड-बाजे के साथ शहर के मुख्य मार्ग पर विजय जुलूस निकाला जाएगा, जो महाराजा कॉलेज में सभा के रूप में बदल जायेगा। वीर कुंवर सिंह के सम्मान में 23 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश दिवस घोषित करने की मांग की गयी। बैठक में वीरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ बच्चा बाबू, विराट सिंह, धनजी सिंह, कमल सिंह, राहुल सिंह, आशुतोष सिंह, मुन्ना गुप्ता, राजवीर सिंह, सत्यम सिंह, बंटी सिंह, अमित सिंह, विनोद सिंह, काशीनाथ पांडेय, त्रिभुवन सिंह, राजू सिंह सहित कई उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।