Construction of Medical College at Veer Kunwar Singh University Faces Setback विवि ने नाला निर्माण पर जताई आपत्ति, रुका, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsConstruction of Medical College at Veer Kunwar Singh University Faces Setback

विवि ने नाला निर्माण पर जताई आपत्ति, रुका

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से चल रहा है। 25 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज को दी गई है, लेकिन नाला निर्माण पर विवि प्रशासन ने रोक लगा दी है। कुलसचिव ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 16 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
विवि ने नाला निर्माण पर जताई आपत्ति, रुका

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के जीरो माइल स्थित न्यू कैंपस की जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से चल रहा है। विवि की कुल जमीन में से 25 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज को दी गई है। मेडिकल कॉलेज ने पहले तो विवि की शेष जमीन में रोड बनाने का कार्य शुरू किया, अब नाला निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि विवि प्रशासन ने नाला निर्माण पर आपत्ति जताते हुए रोक लगा दी है। कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने बताया कि पहले ही सड़क निर्माण के लिए आवंटित जमीन के अतिरिक्त लिया गया है। अब नाला का निर्माण विवि की जमीन पर ही कराया जा रहा है, जी सही नहीं है। विवि ने इस पर रोक लगा दी है, क्योंकि नाला मेडिकल कॉलेज को अपनी जमीन पर बनाना होगा। मालूम हो कि सरकार ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की 40 एकड़ जमीन में से 25 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज को दी है। मेडिकल कॉलेज के एवज में अब तक कोई जमीन भी विवि को नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।