Cultural Celebration and Blood Donation Camp Held in Piro जागरण में कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsCultural Celebration and Blood Donation Camp Held in Piro

जागरण में कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा

पीरो, संवाद सूत्र। पुराने स्टे्रान रोड में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन समिति की ओर से

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 24 March 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
जागरण में कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा

पीरो, संवाद सूत्र। नगर परिषद् क्षेत्र के पुराने स्टेशन रोड में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन समिति की ओर से संजय प्रसाद, सन्नी केशरी, आदवी केशरी, प्रियंका केशरी, विंध्याचल केशरी, श्रेयांश केशरी, कृष्णा केशरी, लक्ष्मी केशरी और इशानी केशरी ने कलाकारों और अतिथियों को अंगवस्त्र दे स्वागत किया। खाटु श्याम का दरबार लगा है मुश्किल में है दास तेरा जल्दी आ तू...गीत पर कलाकारों ने जमकर तालियां बटोरी। गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे खाट निराले की...गीत पर दर्शक झूमने लगे। देवघर से आये श्याम प्रेमी विक्की शर्मा, सुरेश केशरी और प्रकाश केशरी ने गणेश वंदना से लेकर खाटु वाले श्याम बाबा की पूजा-अर्चना की। शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर सहार, संवाद सूत्र। सहार के खैरा में रविवार को रक्तदान सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। शहीदों की याद में संघर्ष सेवा समिति के बैनर तले आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पूर्व स्कूली छात्र छात्राओं ने जागरूकता अभियान सह पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च दर्जनों स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। मौके पर चंदन कुमार चांद, नवीन कुमार, समीर कुमार, चितरंजन कुमार, नंदकिशोर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।