जीविका के माध्यम से आग से बचाव को जागरूकता
आरा जिले में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। शुक्रवार को उदवंतवगर गांव में जीविका दीदियों के साथ बैठक में आग से बचाव के तरीकों पर चर्चा की गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों...

आरा, एसं। जिले में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को आग से बचाव के प्रति जागरूकता फैलायी जा रही है। शुक्रवार को आरा सदर अनुमंडल अग्निशन पदाधिकारी व कर्मियों की ओर से उदवंतवगर गांव में जीविका दीदियों के साथ बैठक कर लोगों को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया गया। उदवंतनगर जीविका दीदियों और ग्रामीणों के साथ बैठक में सौ से अधिक लोग शामिल थे। अग्निशमन विभाग के अधिकारी मो सेराज खां, रंजीत कुमार, ऊषा कुमारी, अनुज कुमार, रविरंजन कुमार, बीरबल कुमार, राहुल कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे। जीविका के माध्यम से लोगों को आग लगने पर बचाव और आग कैसे ना लगे इसके लिए किन बातों पर ध्यान देनी चाहिए। इस पर चर्चा की गई और लोगों को आग के प्रति जागरूक होने की अपील की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।