पीरो : बसेयां में महादलित परिवारों को दिया गया लाभ
पीरो, संवाद सूत्र। महादलित परिवारों को दिया गया लाभ, शिविर का आयोजन किया गया आधार कार्ड और आयुष्मान

पीरो, संवाद सूत्र। महादलित परिवारों को सरकार से मिल रही सुविधाओं का लाभ देने के लिये खननी कला पंचायत के बसेयां गांव में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वंचित महादलित परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाया गया। साथ ही नाली-गली और पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए प्राथमिकता तय की गयी। मुखिया प्रतिनिधि संजय पाण्डेय उर्फ बड़क पाण्डेय की पहचान पर एमओ उदय कुमार सानू ने सात परिवारों को राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया। बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने बताया कि महादलित परिवारों को लाभ देने के लिये प्रत्येक महादलित बस्ती में शिविर का आयोजन किया जा रहा है और लाभ देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।