Illegal Arms and Ammunition Seized Near Koilwar Police Launch Manhunt for Smugglers सोन दियारा में राइफल और गोलियों की खेप बरामद, बड़ी घटना की थी तैयारी , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsIllegal Arms and Ammunition Seized Near Koilwar Police Launch Manhunt for Smugglers

सोन दियारा में राइफल और गोलियों की खेप बरामद, बड़ी घटना की थी तैयारी

-कोईलवर थाने के महुई चक बालू घाट के समीप मकई के खेत से मिले हथियार और गोली, कोईलवर थाने के महुई चक बालू घाट के समीप मकई के खेत से मिले हथियार और गोली -पुलिस के हाथ लगी दो अवैध राइफ

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 29 March 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
सोन दियारा में राइफल और गोलियों की खेप बरामद, बड़ी घटना की थी तैयारी

-कोईलवर थाने के महुई चक बालू घाट के समीप मकई के खेत से मिले हथियार और गोली -पुलिस के हाथ लगी दो अवैध राइफल, 123 गोली और 38 मिस्ड फायर कारतूस -पुलिस की भनक लगते ही भाग निकले बालू तस्कर, खेत स्वामी सहित तीन पर केस -एसपी बोले : जल्द पकड़े जायेंगे अभियुक्त, टीम गठित कर की जा रही छापेमारी आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कोईलवर थाने की पुलिस ने सोन दियारा से बड़ी संख्या में हथियार और गोलियां बरामद की गयी हैं। हथियार और गोलियों की खेप महुई बालू घाट के समीप मकई के एक खेत में छिपाकर रखी गयी थी। मौके से दो अवैध राइफल, 123 गोली और 38 मिस्ड फायर कारतूस जब्त की गयी है। हालांकि बालू तस्कर पकड़ में नहीं आ सके। ऐसा माना जा रहा है कि बालू तस्करों की ओर से दियारा इलाके में दहशत फैलाने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार और गोलियों की खेप रखी गई थी। इस मामले में बालू तस्कर और खेत स्वामी सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इनमें कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक सेमरिया गांव के निवासी अखिलेश राय, योगेंद्र बिंद और बड़हरा थाना क्षेत्र के शालीग्राम के टोला (नेकनाम टोला) निवासी राम प्रसाद राय शामिल हैं। पुलिस अब तीनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। एसपी राज की ओर से शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि महादेव चक सेमरिया से महुई चक बालू घाट जाने वाले रास्ते पर हथियार के साथ कुछ अपराधी तत्वों की ओर से बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सदर एसडीओ टू रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर इलाके में छापेमारी शुरू की गयी। उसी क्रम में टीम में शामिल कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र थाने की पुलिस बल और क्यूआरटी फोर्स के साथ महुई चक स्थित योगेन्द्र बिंद के मकई के खेत से दो अवैध राइफल, 123 गोली और 38 मिस्ड फायर कारतूस बरामद की गयी। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही बालू तस्कर भाग निकले थे। एसपी ने बताया इस मामले में खेत मालिक योगेन्द्र बिंद, बालू तस्कर अखिलेश राय और राम प्रसाद राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एसपी ने बताया दियारे इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से ही अवैध हथियार और गोलियों की खेप रखे जाने की बात सामने आ रही है। जब्त राइफल की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अखिलेश राय के खिलाफ पूर्व से अवैध बालू खनन सहित चार मामले सामने आये हैं। सभी का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। .... डेढ़ साल पूर्व भी एसएलआर सहित हथियारों के जखीरे के साथ पकड़े गये थे अपराधी आरा। भोजपुर का सोन दियारा इलाका खासकर कोईलवर क्षेत्र में अवैध बालू खनन और घाट पर कब्जे को लेकर विभिन्न गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इसके तहत अक्सर ही इलाके में गोलीबारी की घटनाएं भी होती रहती हैं। इसे लेकर तस्करों की ओर से अवैध हथियारों और गोलियों के जखीरे भी छुपा कर रखे जाते हैं। करीब डेढ़ साल पहले भी कोईलवर के कमालुचक दियारा से एसएलआर सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोलियों के जखीरे साथ आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। तब पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ भी हुई है।‌ घटना एक अगस्त की रात हुई थी। अपराधियों के पास से एक एसएलआर, पांच रेगुलर राइफल, दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, आठ एमएम की 74 गोली, सात खोखा, एसएलआर के तीन मैगजीन, 10 गोली, एक खोखा, तीन मोबाइल और एक अपाची बाइक बरामद की गयी थी। कुछ हथियार घटनास्थल, जबकि कुछ एक बंद घर से बरामद किये गये थे। उस दौरान पुलिस ने कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरूखिया कला गांव निवासी सत्येंद्र पांडेय, उसका पुत्र नीरज पांडेय, पदमा कर पांडेय, भाई संजय पांडेय, उसी गांव का सूरज कांत पांडेय, रंजीत कुमार, मुफस्सिल थाने के लक्ष्मणपुर गांव निवासी नीतीश कुमार और रोहतास के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बडीहा गांव निवासी अरुण कुमार नट को गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी कोईलवर इलाके में गोलियों का जखीरा बरामद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।