Hindi NewsBihar NewsAra NewsPower Supply Interruption in Ara District 4-Hour Daily Cut Until April 30
चार दिनों तक रोज चार घंटे कटेगी बिजली
आरा जिले के संदेश, अखगांव, अजीमाबाद, गीधा, बड़हरा और भकुरा पीएसएस से 30 अप्रैल तक रोज चार घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। यह कटौती सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण की जा रही है, जिसमें पोल को स्थानांतरित...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 26 April 2025 07:39 PM

आरा। जिले के संदेश, अखगांव, अजीमाबाद, गीधा, बड़हरा और भकुरा पीएसएस से निर्गत बिजली की आपूर्ति आज रविवार से अगले 30 अप्रैल तक रोज चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। शहर के जीरोमाइल के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य में सड़क के किनारे पोल को स्थानांतरित करने को लेकर सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक संदेश, अखगांव, अजीमाबाद, गीधा, बड़हरा और भकुरा पीएसएस से बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।