Tragic Road Accident Claims Life of Young Man from Mukundpur in Haryana हरियाणा सड़क हादसे में भोजपुर के युवक की मौत, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Man from Mukundpur in Haryana

हरियाणा सड़क हादसे में भोजपुर के युवक की मौत

भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के दीपक कुमार राय की हरियाणा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह एक फाइनेंस कंपनी में काम कर रहे थे और 18 दिनों तक इलाज के बाद दिल्ली एम्स में उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 27 Oct 2024 07:57 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा सड़क हादसे में भोजपुर के युवक की मौत

चरपोखरी, एक संवाददाता। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के रहने वाले एक युवक की हरियाणा के सोनीपत इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक मुकुंदपुर गांव निवासी अशोक राय का 23 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार राय था। स्वजनों के अनुसार दीपक सोनीपत हरियाणा में रहकर एक फाइनेंस कंपनी में जॉब कर रहे थे, जहां नौ अक्टूबर की रात सोनीपत में हुई बाइक से दुर्घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गये थे। इसके बाद दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था। इसी क्रम में 18वें दिन शुक्रवार को जख्मी युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों की ओर से शव को पैतृक गांव मुकुंदपुर लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। दीपक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी छोटी बहन मनीषा कुमारी है। इधर, इकलौते पुत्र की मौत के बाद मां चंद्रवती देवी का रो- रो कर बुरा हाल है, तो पिता सदमे में हैं। हर्ष फायरिंग का आरोपित गिरफ्तार बिहिया। निज संवाददाता बिहिया थाना क्षेत्र के भीमपट्टी गांव में 13 सितंबर की रात श्राद्धकर्म के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपित उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बजरूआं गांव निवासी बिजेन्द्र यादव का पुत्र सुधीर कुमार है। बता दें कि हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस पूर्व में ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि एक आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। बाइक पर लदी देसी शराब जब्त बिहिया। नगर स्थित हाई स्कूल के समीप से पुलिस ने देर शाम गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बाइक पर लदी देसी शराब बरामद की है। हालांकि पुलिस को देखकर धंधेबाज मौके से फरार होने में सफल हो गये। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि बाइक से लगभग सौ लीटर देसी शराब बरामद की गयी है, जिसे बाइक समेत जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बाइक मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। तीन सौ लीटर महुआ पास किया नष्ट गड़हनी। स्थानीय गड़हनी पुलिस ने नगर पंचायत गड़हनी के धमनियां शांतिनगर में रविवार को छापेमारी कर तीन सौ लीटर महुआ शराब के पास को नष्ट किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को देख सभी धंधेबाज टोला छोड़कर भाग गए। जमीन में जगह-जगह गड्ढा खोदकर दर्जनों प्लास्टिक व टिन के जार में महुआ शराब बनाने को ले महुआ पास डाला हुआ था। सभी जार को लाठी-डंडे से निकालकर वहीं पर विनष्ट कर दिया गया। रेल यात्री कल्याण समिति की बैठक कोईलवर, एक संवाददाता। रेल यात्री कल्याण समिति कुल्हड़िया व कोईलवर स्टेशन की बैठक कुल्हड़िया स्थित कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। संचालन उप मुखिया सुरेंद्र सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने भाग लिया। पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गई व अगले माह की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। बैठक में कुल्हड़िया सह कोईलवर स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए सुविधाओं की सूची डीआरएम के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में संगठन का विस्तार किया गया। कई नये सदस्यों को संगठन से जोड़ते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गई। रेल यात्रियों के लिए अन्य सुविधाओं के विकास की बात दोनों स्टेशनों पर करने की बैठक में चर्चा की गई । बैठक में डुमरांव स्टेशन से अनिल कुमार सिंह ने भाग लिया। मौके पर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष आरपी पांडेय, मनीष कुमार सिंह, अमर कुशवाहा, सुभाष चंद्र सिंह, राकेश कुमार सिंह सहित रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।