बैंक में हेराफेरी करते दो युवक गिरफ्तार
कोईलवर में पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहकों के साथ हेरा-फेरी करते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से 63,500 रुपये नकद बरामद हुए। गिरफ्तार युवकों में रंजन मिश्रा और जितेंद्र कुमार शामिल...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 26 Feb 2025 08:40 PM

कोईलवर। पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहकों के साथ हेरा-फेरी करते दो युवकों को कोईलवर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हेरा-फेरी के साढ़े 63 हजार नगद रुपये भी बरामद किया है। इनमें पटना जिले के गौरैया स्थान निवासी स्व जुड़ागी मिश्र के पुत्र रंजन मिश्रा और स्व विष्णु देव पांडे के पुत्र जितेंद्र कुमार शामिल हैं। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, जिसमें दोनों युवकों ने सकड्डी स्थित बैंक से एक ग्राहक से ढाई हजार की हेराफेरी की बात स्वीकारी है। इस मामले में पुलिस ने कोईलवर थाने में मामला दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।