स्थायी प्राचार्य के सफल अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन आज
-कागजात सत्यापन के बाद आवंटन में अभी लगेगा समय, आयोग से आठ स्थायी प्राचार्य के कागजातों का

-कागजात सत्यापन के बाद आवंटन में अभी लगेगा समय -वीकेएसयू को मिले हैं आयोग से आठ स्थायी प्राचार्य आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में प्राचार्यों की नियुक्ति को लेकर चयनित अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन आज बुधवार को होगा। इस संबंध में आयोग से चयनित प्राचार्यों को ई मेल कर दिया गया है। बता दें कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को आठ स्थायी प्राचार्य मिले हैं। बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र से लेकर चरित्र प्रमाण पत्र की भी जांच की जायेगी। नियुक्ति से पहले प्राचार्यों की सेहत की भी जांच की जायेगी।
मालूम हो कि पीजी अंग्रेजी विभाग के प्रो कृष्णकांत सिंह, सीसीडीसी सह भूगोल विभाग के प्रोफेसर प्रो नरेंद्र प्रताप पालित, एसपी जैन कॉलेज सासाराम के प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह, एसबी कॉलेज की संस्कृत विभाग की प्रोफेसर प्रो कनकलता कुमारी को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय मिला है, जबकि अन्य विवि से आने वाले प्रो आशीष कुमार सिंह, प्रो वीणा कुमारी, डॉ अशोक कुमार, और डॉ ओमप्रकाश राम को भी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय मिला है। दिशा-निर्देश के बाद होगा कॉलेज का आवंटन कागजात सत्यापन के बाद पदस्थापन में समय लगेगा। दरअसल, अब नियुक्ति में कुलाधिपति के प्रतिनिधि शामिल होंगे, इसके बाद ही प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कॉलेजों में होगी। बता दें कि पिछले सप्ताह राजभवन ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है। इस बाबत राज्यपाल के प्रधान सचिव ने सभी विवि के कुलपति को पत्र जारी किया है। राज्यपाल सचिवालय ने परिनियम का हवाला देते हुए कहा गया है कि कुलाधिपति प्रतिनिधि के परामर्श के बाद ही विभिन्न विवि में प्राचार्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति किया जाना है। इस संबंध में राजभवन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा। राज्यपाल सचिवालय ने स्पष्ट किया है कि प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर नियुक्ति के संबध में दिशा-निर्देश निर्गत होने से पहले कोई नियुक्ति नहीं की जाये। राजभवन ने पत्र में जिस दिशा निर्देश की बात कहीं है उससे संबंधित पत्र अब तक जारी नहीं हुआ है। इससे स्पष्ट है कि कागजात सत्यापन के बाद आवंटन में अभी विलंब होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।