असंतुष्ट परीक्षार्थी रीटोटलिंग के लिए कर सकते हैं आवेदन
आरा, निज प्रतिनिधि। पीजी सेमेस्टर टू सत्र 2023-25 के प्रकाशित रिजल्ट प्राप्तांक के पुनर्योग पांच सौ रुपये

आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर टू सत्र 2023-25 के प्रकाशित रिजल्ट में प्राप्तांक के पुनर्योग (रीटोटलिंग) के लिए आवेदन मांगा है। ऐसे परीक्षार्थी जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, वे अपना आवेदन संबंधित विभाग और कॉलेज में आगामी नौ अप्रैल तक जमा करेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि प्रति पेपर के लिए पांच सौ रुपये निर्धारित शुल्क के साथ अपना आवेदन जमा करेंगे। बताया कि पीजी विभाग और कॉलेज परीक्षार्थियों से प्राप्त कागजात की समीक्षा करने के बाद सूची बनाकर शुल्क बैंक चलान के माध्यम से जमा कराकर नौ अप्रैल तक विवि परीक्षा विभाग में भेजेंगे। बताया कि परीक्षार्थियों की ओर से दिये गये आवेदन के आलोक में केवल पुनर्योग किया जायेगा। इसके लिए किसी भी परीक्षार्थी को विवि में नहीं भेजने को कहा गया है। मालूम हो कि सेमेस्टर टू परीक्षा के रिजल्ट से कई परीक्षार्थी असंतुष्ट हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।