विश्व जल दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता
बड़हरा के कान्हा छपरा गांव में नेहरू युवा केंद्र भोजपुर और मा गंगे युवा क्लब के तहत विश्व जल दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। सूरज यादव को पहला, कंगना कुमारी को दूसरा और पप्पू कुमार को तीसरा...

बड़हरा, संवाद सूत्र। प्रखंड के कान्हा छपरा गांव में नेहरू युवा केंद्र भोजपुर एवं मा गंगे युवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जल दिवस पर पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग में प्रथम सूरज यादव, द्वितीय कंगना कुमारी और तृतीय पुरस्कार पप्पू कुमार को दिया गया। जल के बचाव के लिए हम सभी को जागरूक रहना जरूरी है। मां गंगे युवा क्लब के अध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि आजकल जल संरक्षण की ज़रूरत इसलिए है, क्योंकि जल की कमी होने की आशंका है। जल की कमी से खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण को खतरा हो सकता है। इसलिए, जल को बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनु सिंह, अंकित सिंह, अंकुश सिंह, गोलू, रमन आदि का योगदान सराहनीय रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।