कटिहार: शराब के साथ तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मनिहारी-अमदाबाद मुख्य सड़क स्थित बलरामपुर सेंट्रल बैंक

अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मनिहारी-अमदाबाद मुख्य सड़क स्थित बलरामपुर सेंट्रल बैंक के पास अमदाबाद पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक टोटो में सवार तीन महिलाओं के पास अलग अलग ब्रांड की 45.920 लीटर विदेशी शराब जब्त कर उन तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं जानकारी देते हुए अमदाबाद थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि बलरामपुर सेंट्रल बैंक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। जिसमें एसआई सुनील सिंह, एसआई उमेश कुमार सिंह, एसआई भोला कुमार, पीएसआई जैकी कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान गोविंदपुर बांध की ओर से एक टोटो रासमोंहन चौक की तरफ जा रहा था। इसी दौरान टोटो चेकिंग किया गया। तो टोटो में सवार मनिहारी थाना क्षेत्र के निवासी प्रमिला देवी दुसरी अनीता देवी, तीसरी सहायक थाना क्षेत्र के निवासी महिला बिरमा देवी इन तीनों महिलाओं के पास से विभिन्न ब्रांड के कुल 45.920 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर अमदाबाद थाना लाया गया। मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों महिलाओं को मेडिकल जांच के बाद मंगलवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।