तिरसकुंड पंचायत में जमीन सर्व कार्य को ले आमसभा आयोजित
फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत में जमीन सर्वे कार्य को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों को विशेष सर्वेक्षण टीम द्वारा जानकारी दी गई, जिसमें सही वंशावली बनाने और जरूरी कागजात भरने की सलाह दी...

फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत के मौजा तिरसकुंड, ढोलबज्जा के ईदगाह मौजा आदि में जमीन सर्वे कार्य को लेकर एक आमसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय लोगों को विशेष सर्वेक्षण टीम द्वारा रैयतों को जमीन सर्वेक्षण संबंधित जानकारी दी गईं। इस मौके पर सर्वे अमीन रविन्द्र कुमार,गोपाल कुमार आदि ने लोगों को एक-एक बिंदुओं की जानकारी दी। साथ ही सही वंशावली बनाना,प्रपत्र में हिस्सेदारी को सही दर्शाना सहित सर्वे के दौरान लोगों से अलग -अलग प्रपत्र संबंधित जरूरी कागजात को भरकर सर्वे अधिकारी को सुपुर्द करने की सलाह दी। इस मौके पर अमीन द्वारा सभी रैयतों को ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने-अपने जमीन का स्वघोषित पत्र जल्द से जल्द जमा करने की बात कही गई। किसी तरह से कार्य कराने के लिए आश्वस्त करने वाले व्यक्ति से सावधान रहने की बात कही गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।