Corruption Scandal Unveiled Rani Ganj BDO Arrested with 1 5 Lakh Rupees नजराना लेने से पहले लेनदेन की रकम मोबाइल पर हुई थी डील, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsCorruption Scandal Unveiled Rani Ganj BDO Arrested with 1 5 Lakh Rupees

नजराना लेने से पहले लेनदेन की रकम मोबाइल पर हुई थी डील

निगरानी की प्राथमिकी में ऑडियो क्लिप को बनाया गया है आधार रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 23 May 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
नजराना लेने से पहले लेनदेन की रकम मोबाइल पर हुई थी डील

निगरानी की प्राथमिकी में ऑडियो क्लिप को बनाया गया है आधार रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज के बीडीओ रितम कुमार को डेढ़ लाख रुपये के साथ निगरानी की टीम के द्वारा कार्रवाई होने के बाद अब बीडीओ से लेकर अकाउंटेंट आदित्य प्रियदर्शी के कारनामे की परत दर परत कलई खुलने लगी है। प्रखंड परिसर से लेकर कई पंचायतों में कई ऐसी सरकारी योजना का काम नियमो को पूरी तरह से ताक पर रखकर किया गया है। अकेले प्रखंड परिसर में करोड़ो रूपये टेबल, कुर्सी, उपस्कर, टाइल्स सहित अन्य निर्माण कार्यो में खर्च किया गया है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है। इधर बीडीओ की गिरफ्तारी के पहले लेनदेन की रकम फोन पर बातचीत कर तय किया गया था।

एकाउंटेंट आदित्य कुमार व उप प्रमुख कलानंद सिंह के बीच हुई बातचीत का जिक्र निगरानी के आवेदन के साथ एक प्रति संलग्न किया गया है। आवेदन के अनुसार उप प्रमुख कलानंद सिंह और अकाउंटेंट आदित्य कुमार के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश इस प्रकार है। कलानंद सिंह - अभी कितना रुपया निकलता है बीडीओ साहब का आदित्य - लगभग एक पैसठ उसके बाद भी आपका थोड़ा पेंडिंग रह जाता है। कलानंद सिंह - हो महाराज छोड़िए न जोड़ जाड़ के कितना होता है आदित्य - आगे का भी शम्भू यादव - जोड़ लीजिए। कलानंद सिंह - किसी तरह पेमेंट निकलवा दीजिये, ठीक है आदित्य - यह तो वही लोग बताइयेंगे न रास्ता, हम क्या बताइयेंगे। कलानंद - वर्क बहुत ज्यादा पेंडिंग रह जाता है मेरा। आदित्य - अभी तो आपका भी पेंडिंग है जब वाउचर बना था उस दिन लास्ट में बैठाकर बनाये थे प्रशांत को, इसका वाउचर भी है और लेबर पेमेंट है अलग। कलानंद -फोन पर गप कीजिएगा तो पैसा देना पड़ेगा। आदित्य - पैसा हमसे ही लेगा। शम्भू - हमरा स ने लेते त तोही दे दिहो। कलानंद - हम जा सकते हैं क्या। आदित्य - हम जाते है पहले तब फोन पर कलानंद - काम करा दीजिये किसी तरह, पिछला वाला कितना निकलता है दे देते है, एक सरसठ निकलता है कितना निकलता है आदित्य - एक पैसठ के आसपास है कलानंद - एक पैसठ से न त मान लीजिए डेढ़ लाख दे देते हैं जैसा आप बोलिये। आदित्य - हूँ। बोले निगरानी डीएसपी: इधर पटना निगरानी विभाग के डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि जांच की जा रही है। कुछ योजना से जुड़ी फ़ाइल है। उसकी भी जांच की जानी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।