चैनपुर मसूरिया में पक्की सड़क बनाने की मांग तेज
जोकीहाट में स्थानीय नागरिकों ने चैनपुर मसूरिया पंचायत के मोडवाली मस्जिद से केलाबाड़ी मोड़ तक पक्की सड़क बनाने की मांग की। पिछले 12 वर्षों से सड़क की हालत खराब है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना...

जोकीहाट, एक संवाददाता महलगांव थाना अंतर्गत चैनपुर मसूरिया पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11 के मोडवाली मस्जिद से दरगाहपुर होते हुए केलाबाड़ी मोड़ तक लोगों ने पक्की सड़क बनाने की मांग की। लोगों का कहना है कि यह सड़क पिछले 12 वर्षों से इसी हाल में है, इस रोड पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहनों सहित पैदल चलने वाले लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहां के स्थानीय नागरिक एवं पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी अहमद हुसैन का कहना है कि उन्होंने कई बार स्थानीय विधायक एवं जिलाधिकारी को आवेदन देकर अवगत भी कराया। गांव के ग्रामीणों एवं युवकों का कहना है कि पूर्व आपदा मंत्री सह विधायक शाहनवाज आलम से मिलकर रोड़ के बारे में अवगत कराया था, विधायक द्वारा शीघ्र रोड बनाने का आश्वासन भी मिला, इसके बाद संबंधित अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया लेकिन अब तक रोड नहीं बन पाया।
स्थानीय ग्रामीण संदीप शाह ने कहा की नेता आते हैं और सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं। बुजुर्ग मोहम्मद शमशाद ने कहा कि इस बार आने वाले चुनाव में नेताओं को सबक सिखाएंगे। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द इस रोड को पक्कीकरण करने की मांग उठाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।