विशेष अभियान चलाकर तीन दिनों में बनेंगे तीन लाख आयुष्मान कार्ड: डीएम
डीएम अनिल कुमार ने अररिया में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान की घोषणा की है। 26 से 28 मई तक सभी पंचायत भवनों में कैम्प लगेंगे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की, ताकि अधिक से...

डीएम अनिल कुमार मीडया से हुए रूबरू, समाज के सभी वर्गों से मांगा सहयोग अररिया, वरीय संवाददाता जिले में विशेष अभियान चलाकर तीन दिनों में तीन लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए 26 से 28 मई तक जिले के सभी पंचायत सरकार भवन में कैंप लगेंगे। इसके अलावा जरूरत हुई तो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग टीम से भेजकर वहां भी कार्ड बनाए जाएंगे। यह जानकारी डीएम अनिल कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया से कही। इस अभियान में डीएम ने समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की। कहा कि समाज के हर एक व्यक्ति अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें, आयुष्मान कार्ड का फायदा बताएं तो हम इस उपलब्धि को आसानी से हासिल कर लेंगे।
इसके लिए जनप्रतिनिधियों से भी मदद ली जा रही है। डीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान वयो वंदन योजना काफी लाभप्रद है। प्रति परिवार प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये तक के केसलेस चिकित्सा सुविधा है। देश के किसी भी सूची बद्ध अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा का लाभ लिया जा सकता है। बताया कि पीएम व सीएम जन आरोग्य योजना का लाभ सभी राशनकार्डधारी परिवार के अलावा आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं भवन निर्माण विभाग से निबंधित मजदूर को दिया जाता है। वहीं आयुष्मान वयो वंदना योजना का लाभ 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा। डीएम ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड व आधार कार्ड साथ लाना जरूरी है। डीएम ने कहा सीएचसी के ऑपरेटर, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका आवास सहायक, पीआरएस सभी को कार्ड निर्माण की प्रक्रिया में शामिल किया गया है। ताकि अभियान के क्रम में अधिक से अधिक लोगों को कार्ड निर्माण संभव हो सके। विभिन्न स्तर पर इसे लेकर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में अब कार्ड निर्माण की प्रक्रिया बेहद आसान हो चुकी है। लोग सहजता पूर्वक अपना कार्ड बना सकते हैं। मौके पर सीएस डॉ. केके कश्यप, डीपीएम संतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सह ओएसडी नितेश पाठक मौजूद थे। फेसबुक लाइव कार्यक्रम में हुए शामिल: फेसबुक लाइव कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए डीएम अनिल कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारी परिवार देश के किसी भी पंजीकृत सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। कहा कि आप अपना कार्ड बनायें, अपने परिवार के अन्य सदस्यों का कार्ड बनायें साथ ही अपने परिवार समाज के दूसरे लोगों को भी आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर प्रेरित करें। जिले की उपलब्धि महज 24.74 प्रतिशत: डीएम ने बताया कि जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण की रफ्तार सुस्त है। आयुष्मान कार्ड निर्माण मामले में जिले की उपलब्धि महज 24.74 प्रतिशत है। 20-22 लाख लोगों का अब तक कार्ड नहीं बना है। डीएम ने कहा कि विशेष अभियान के क्रम में अधिक से अधिक पात्र लाभुकों का कार्ड निर्माण किया जाएगा ताकि योजना का समुचित लाभ लोगों को उपलब्ध हो सके। इसके लिये संबंधित क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदियों को सक्रिय करते हुए क्षेत्र में विशेष अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने व अभियान के क्रम में आयोजित विशेष शिविर में संबंधित कर्मियों के साथ-साथ सभी जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।