मिथिला के देववृक्ष से सजेगी आध्यात्मिक नगरी सिरसागंज की रामचरित मानस वाटिका
अररिया, वरीय संवाददाता मिथिला के जनकपुरधाम (नेपाल) के देववृक्ष से उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जिले

अररिया, वरीय संवाददाता मिथिला के जनकपुरधाम (नेपाल) के देववृक्ष से
उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जिले के आध्यात्मिक नगरी सिरसागंज स्थित रामचरित मानस वाटिका सजेगी। यहां की मिथिला वाटिका इस देववृक्ष को लगाया जाएगा। इस निर्माणाधीन मिथिला वाटिका के लिए माता सीता की नगरी जनकपुरधाम से देववृक्ष लेकर पर्यावरण संरक्षण अभियान से जुड़े सुरेश शर्मा व सुदीप मण्डल सोमवार को जनकपुरधाम के लिए रवाना हुए हैं । वृक्ष मानव के रुप चर्चित सुरेश शर्मा ने बताया कि अयोध्या में निर्माण किये गए रामगमण वाटिका पथ में भी वे देववृक्ष का रोपण कर चुके हैं। श्री शर्मा के कई रिश्तेदार अररिया जिले में हैं। वहीं सुदीप मण्डल दूधमती नदी सरोकार समाज के अध्यक्ष भी हैं।
नौ पौधे साथ ले गये हैं सिरसागंज:
पर्यावरण अभियानी सुरेश शर्मा व सुदीप मंडल ने बताया कि वे अपने साथ शिवलिंग, रुद्राक्ष, चन्दन, रक्त चन्दन, तेजपात, आम, बेल, पारिजात व चम्पा के पौधे अपने साथ ले गए हैं। वहीं जनकपुरधाम से पौधा ले जाने के वक़्त डिविजन वन कार्यालय धनुषा में प्रदेश सांसद रामाशीष यादव सहित अन्य लोगों ने विदाई दी। इस अवसर पर प्रदेश वन निदेशानालय के कार्यभार प्रमुख सुजीत कुमार झा, डिविजन वन कार्यालय धनुषा के डीएफओ विनोद सिंह, कमला बचाउ अभियान के संयोजक विक्रम यादव आदि शामिल थे।
त्रेता युगकालीन माहौल की होगी अनुभूति:
पर्यावरण अभियानी सुरेश शर्मा ने बताया कि पौधा रोपण पश्चात त्रेता युगकालीन दैवीय, रमणीय व स्वच्छ वातावरण अनुभूति मिलेगा । इस कार्यक्रम के बाद उत्तर प्रदेश इटावा जिले पान कुवंर इन्टरनेशनल स्कूल में पर्यावरण संसद में वृक्ष मानव श्री शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यहां वे बच्चे को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।