Graduation Ceremony Honors Top Students at Khabdah Dumariya School डुमरिया विद्यालय में डीईओ ने दीक्षांत समारोह में बच्चों को किया सम्मानित, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsGraduation Ceremony Honors Top Students at Khabdah Dumariya School

डुमरिया विद्यालय में डीईओ ने दीक्षांत समारोह में बच्चों को किया सम्मानित

नरपतगंज के खाबदह डुमरिया स्कूल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने टॉप 10 छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 22 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
डुमरिया विद्यालय में डीईओ ने दीक्षांत समारोह में बच्चों को किया सम्मानित

नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय खाबदह डुमरिया स्कूल में सोमवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण टॉप 10 छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीईओ ने कहा कि दीक्षांत समारोह के आयोजन से जहां बच्चों की हौसला आफजाई है। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। इंटर के छात्र अभिनंदन कुमार अंकित कुमार अमृता कुमारी राजश्री आंचल कुमारी सरवर आलम अल्तमश भानुप्रिया समेत करीब 50 बच्चों को शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार समेत शिक्षक राजदेव बहरदार, अजय कुमार सिंह, आदिल सरवर, विजय कुमार निराला, विनय कुमार सिंह, मनोज कुमार, मधुकर कुमार, मिथिलेश, सत्यनारायण पासवान, अमरेश कुमार, ऋषभ कुमार, अलीकुर रहमान, आयशा खातून समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।