Hindi NewsBihar NewsAraria NewsJokihat Market Faces Severe Garbage Issue Residents Demand Regular Cleaning
जोकीहाट बाजार की सड़कों पर गंदगी का अंबार
जोकीहाट नगर पंचायत के बाजार में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। डाकबंगला के पास मछली और मीट की दुकानें गंदगी बढ़ा रही हैं। जोकीहाट हाईस्कूल और अस्पताल के आस-पास भी कचरे का ढेर है, जिससे लोगों को परेशानी हो...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 9 April 2025 04:33 AM

जोकीहाट । (ए.सं.) नगर पंचायत के जोकीहाट बाजार में गंदगी अंबार लगी है। हाल यह है कि डाकबंगला के पास मछली व मीट की दुकान लगने से काफी गंदगी लगी रहती है। वहीं जोकीहाट हाईस्कूल व प्रोजेक्ट हाईस्कूल के पास भी कचरे का ढेर लगा रहता है। यही नहीं अस्पताल के आस पास भी गंदगी लगी रहती है जिससे आ रही बदबू से बाजार वासियों का जीना हराम है। इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। बाजार के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन नियमित रूप से बाजार की सफाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।