Kursakanta CO Promises Action After Land Survey Allegations कुर्साकांटा पंचायत की मुखिया ने की जांच कर कार्रवाई की मांग, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsKursakanta CO Promises Action After Land Survey Allegations

कुर्साकांटा पंचायत की मुखिया ने की जांच कर कार्रवाई की मांग

कुर्साकांटा सीओ ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया भरोसा कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 24 May 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
कुर्साकांटा पंचायत की मुखिया ने की जांच कर कार्रवाई की मांग

कुर्साकांटा सीओ ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया भरोसा कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों विशेष भूमि सर्वेक्षण का काम जोरों से चल रहा है। वहीं कुर्साकांटा पंचायत के डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 13 व 14 में सरकारी जमीन का रैयती बंदोबस्ती के नाम पर राशि उगाही का खेल चल रहा है। इसको लेकर कुर्साकांटा पंचायत के मुखिया सोनी देवी ने सीओ से शिकायत कर आवेदन देकर जांच कर सरकारी जमीन का रैयती बंदोबस्ती में शामिल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। मुखिया सोनी देवी ने बताया कि डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 13 व 14 में सरकारी जमीन का रैयती बंदोबस्ती के नाम पर एक खास व्यक्ति द्वारा झांसा देकर 50 से 75 हजार रुपया प्रति व्यक्ति वसूला गया है।

यही नहीं उस व्यक्ति के द्वारा दो प्राइवेट अमीन से 20 दिनों तक बिहार सरकार की जमीन का नापी भी कराया गया है। खास बात यह है कि सरकारी जमीन पर बसे लोगों से उस खास व्यक्ति के द्वारा लगभग 20 लाख रुपया वसूल की गई है। इधर सीओ आलोक कुमार ने बताया कि मुखिया के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच कर अग्रत्तर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।