पूर्णिया: 12 तक आंतरिक परीक्षा
पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा 7 से 12 अप्रैल, 2025 तक स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक ने अधिसूचना...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 8 April 2025 05:08 PM

पूर्णिया। 7 से 12 अप्रैल तक स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर जून 2025 की आंतरिक परीक्षा पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित की जायेगी। कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके पांडेय ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है। आंतरिक परीक्षा आयोजित कर अंक पत्रक तीन प्रतियों में तैयार कर 15 अप्रैल तक परीक्षा विभाग के कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। वैसे छात्र-छात्राओं जो आंतरिक परीक्षा में अनुपस्थित रहते हैं उनकी सूची बनाई जाएगी ताकि परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।