सुपौल: छटनी आदेश के बाद सफ़ाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
बलुआ बाजार में मंगलवार को सफाई कर्मियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने छटनी आदेश को गरीब विरोधी बताते हुए उसे वापस लेने की मांग की। कर्मियों ने कहा कि वे पिछले तीन साल से काम कर रहे हैं और...

बलुआ बाजार । प्रखंड क्षेत्र के बलुआ बाजार स्थित संत विनोवा भाग मैदान में मंगलवार को बलुआ पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर 15 वार्ड से पहुँचे सभी सफाई कर्मियों ने सरकार द्वारा जारी छटनी आदेश को गरीब विरोधी बताते हुए इस आदेश को अविलंब वापिस लेने की मांग की है। सफाई कर्मियों ने बताया कि पंचायत के विभिन्न वार्डो से दो -दो सफाई कर्मी को बहाल किया गया था । लेकिन इनमें से अब एक को हटाने का फरमान जारी किया गया है। कहा कि हमलोगों गरीब तपके के लोग हैं । पंचायत में हमलोग विगत तीन शाल से कार्य करते आ रहे हैं लेकिन सरकार ने अब प्रत्येक वार्ड से एक -एक सफाई कर्मी को छटनी करने का आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार द्वारा लिए गए यह फैसले कही से भी उचित व न्याय हित के लिए नहीं है । सरकार को यह फैसला वापिस लेना चाहिए। कहा कि सरकार अगर इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो हम सभी सफाई कर्मी अपने काम को बंद करके हड़ताल करने को बाध्य होंगे। कहा कि सरकार व विभाग का यह फैसला गरीब के हित मे नही है। एक कर्मी वार्ड के प्रत्येक घर से कचरा साफ करेंगे या फिर ठेला चलायेंगे। धरातल पर एक कर्मी से वार्ड में यह कार्य करना संभव नहीं है। सफाई कर्मी सोनी देवी, मंजू देवी, संजू देवी, संजूला देवी, पूनम देवी, रीता देवी, सार्धनिया देवी, हीरा देवी, रेणु देवी, रानी देवी, मुन्नी देवी, कविता देवी, प्रीति कुमारी, रूकमा कुमारी, पारो देवी, सुभाष मंडल, प्रमोद पासवान , भुवन राम, चंदन राम, राजेंद्र पासवन, पप्पू पासवन , सुगानंद मंडल , सुरेश मंडल , बीरेंद्र मंडल , बीरेंद्र शर्मा, गुड्डू सिंह आदि ने बताया कि सरकार व विभाग अगर छटनी आदेश को वापिस नहीं लेती है तो हमलोग पंचायत में सफाई कार्य को बंद करके हड़ताल पर चले जायेंगे । उधर छातापुर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि विभागीय गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद यह आदेश जारी किया गया है। कहा कि पंचायत में पहले एक वार्ड के लिए दो -दो सफाई कर्मी की नियुक्ति की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।