Poco ला रहा धांसू फोन, दमदार बैटरी और सुपर फास्ट प्रोसेसर के होगा लैस, BIS पर हुआ लिस्ट
Poco ने F7 Pro और F7 Ultra को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है और अब यह जल्द भारत में भी दस्तक देने वाला है। फोन इस साल मई या जून में पोको F7 लॉन्च कर सकता है। फोन BIS पर हुआ लिस्ट:

Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने हाल ही में F7 Pro और F7 Ultra को ग्लोबली लॉन्च किया है। अब खबर है कि ये दोनों फोन जल्द भारत में भी एंट्री मारने वाले हैं। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर एक दिखी एक ताज़ा लिस्टिंग से पता चलता है कि वेनिला Poco F7 भारत में लॉन्च की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि Xiaomi का सब-ब्रांड इस साल मई या जून में पोको F7 लॉन्च कर सकता है।
एक्सपर्टपिक की रिपोर्ट के अनुसार, पोको F7 मॉडल नंबर 25053PC47I के साथ BIS वेबसाइट पर दिखाई दिया है। रिपोर्ट में जोड़े गए लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि फोन को सोमवार को सर्टिफिकेशन मिला है। हालांकि, लिस्टिंग में हैंडसेट के किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा, फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
BIS लिस्टिंग में मॉडल नंबर 25053PC47I दिखाया गया है, जो Redmi Turbo 4 Pro से काफी हद तक मेल खाता है, जिससे यह बात सामने आई है कि Poco F7 शायद उस फोन का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

Poco F7 स्पेसिफिकेशंस (अफवाह)
Poco F7 में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया जा सकता है। यह 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ आ सकता है और इसमें ग्लास बॉडी के साथ मेटल का मिडिल फ्रेम होने की संभावना है। इसके अलावा, इसमें 7,550mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
फोन में 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला 6.83-इंच OLED डिस्प्ले है। इसके साथ ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का डुअल-कैमरा सेटअप होने की उम्मीद करें। इसमें मेटल फ्रेम, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP68/IP69 प्रोटेक्शन होगा। कीमत की बात करें तो Poco F7 Ultra की शुरुआती कीमत $599 (लगभग ₹51,000) है, जबकि Poco F7 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत $449 (लगभग ₹38,000) रखी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।