सुपौल: विजिलेंस टीम घूस लेते एसडीपीओ के रीडर को दबोचा
वीरपुर एसडीपीओ के रीडर मिठू कुमार को विजिलेंस टीम ने 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पीड़ित ललन कुमार ने घूस मांगने की शिकायत की थी। विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए रीडर को एसडीपीओ आवास...

सुपौल/वीरपुर, हिन्दुस्तान टीम जिले के वीरपुर एसडीपीओ के रीडर मिठू उर्फ बिट्टू कुमार को मंगलवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर एसडीपीओ आवास के पास से विजिलेंस की छह सदस्य टीम ने 30 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। घटना से पुलिस महकमा पूरी तरह हिल गया है। बताया जाता है कि एक कांड में एक पीड़ित व्यक्ति ललन कुमार भीमनगर निवासी को केस में सहयोग के एवज में एसडीपीओ के रीडर घूस की मांग कर रहे थे। इसके बाद पीड़ित ने विजिलेंस टीम पटना को मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं सूचना के सत्यापन के बाद मंगलवार सुबह पौने 9 बजे विजिलेंस की छह सदस्य टीम ने एसडीपीओ के सरकारी आवास के पास जाल बिछाया और तय राशि लेते हुए रीडर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विजिलेंस विभाग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह निगरानी विभासग पटना के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। कहा कि शिकायत मिली कि भीमनगर थाना क्षेत्र के एक पीड़ित व्यक्ति का किसी केस में संदेह के आधार पर पूछताछ की गई। इस केस में पीड़ित का सहयोग करने के एवज में 30 हजार रुपए घूस देने की मांग की जा रही है। सूचना की पुष्टि होने के बाद गठित विजिलेंस की छह सदस्य टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। वहीं मौके पर निगरानी टीम में पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक सिकंदर मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक गणेश कुमार, पीटीसी सत्यापन कर्ता कृष्ण मुरारी कश्यप, सिपाही रणधीर कुमार, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे। इधर घूस लेते एसडीपीओ के रीडर की गिरफ्तारी के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही है। एसपी शैशव यादव ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
घूस की रकम को जब्त करते हुए कार्रवाई जारी
मंगलवार सुबह घूस की रकम को जब्त करते हुए विजिलेंस की टीम ने आरोपी रीडर के खिलाफ जरूरी साक्ष्य जुटा लिए हैं। वहीं निगरानी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सूत्रों की मानें तो मामले में जांच के बाद कई अन्य की संलिप्तता उजागर हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।