Tragic Drowning of 14-Year-Old Girl in Ganga Tributary at Rupouli Ghat खगड़िया: गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबकर एक किशोरी की मौत, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Drowning of 14-Year-Old Girl in Ganga Tributary at Rupouli Ghat

खगड़िया: गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबकर एक किशोरी की मौत

परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रूपोंहली घाट स्थित गंगा की उपधारा में

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 8 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया: गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबकर एक किशोरी की मौत

परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रूपोंहली घाट स्थित गंगा की उपधारा में स्नान के दौरान डूबकर मंगलवार को एक किशोरी की मौत हो गई। मृत किशोरी परबत्ता नगर पंचायत स्थित बुनकर टोला निवासी प्रदीप दास की 14 वर्षीया पुत्री मौसम कुमारी बतायी जा रही है I प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार के पूर्वाह्न 11:00 बजे वह स्नान करने के लिए रुपौली घाट गई हुई थी I स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चली गई I जिससे मौके पर वह डूब गई I घाट पर स्नान कर रहे लोगों की नजर डूबते किशोरी पर पड़ी। शोर के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से किशोरी के शव को नदी से काफी मशक्कत से बादबरामद किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी I हालांकि अकेले स्नान के लिए जाने को लेकर लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना के एसआई अजय यादव पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।