आईएमए की पुस्तिका का गन्ना राज्यमंत्री ने किया विमोचन
Pilibhit News - विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आईएमए पीलीभीत द्वारा आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने स्वस्थ्य प्रारंभ और आशावान भविष्य पर विचार रखे। गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में...

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आईएमए पीलीभीत द्वारा आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने डब्ल्यूएचओ डे पर स्वस्थ्य प्रारंभ आशावान भविष्य पर विचार रखें। मुख्य अतिथि गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार व संरक्षक सीएमओ डॉ आलोक कुमार शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक एसके अग्रवाल ने आईएमए पीलीभीत की पुस्तिका का विमोचन किया। आईएमए हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम पर वहां मौजूद लोगों ने अपनी अपनी बात को रखा। कहा गया कि आईएमए की ओर से सभी को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। हर समस्या में संस्था सबसे पहले खड़ी होती है। इसके साथ ही समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने पुस्तिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. आलोक कुमार, डॉ एसके अग्रवाल, डॉ दीपा सिंह, डॉ आस्था कंचन, डॉ ममता सक्सेना ,डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ शिल्पी सचान, डॉ नीलम अग्रवाल, डॉ शगुन गेरा, डॉ तरुण सेठी, डॉ डीके गंगवार, आशा सिंह आदि ने अपने विचार रखें । इस अवसर पर सचिव डा.राकेश गुप्ता, डॉ पीडी सिंह, डॉ पीयूष अग्रवाल, डॉ विपिन साहनी, डॉ एसके मित्रा, डॉ रोहित सिंह ,डॉ तलवार आदि उपस्थित रहे । आईएमए अध्यक्ष डॉ भारत सेठी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।