Residents Demand Repair of Dilapidated Road in Kursakanta Araria यूएमएस सोनापुर से रामनगर तक जल्द हो पक्कीकरण, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsResidents Demand Repair of Dilapidated Road in Kursakanta Araria

यूएमएस सोनापुर से रामनगर तक जल्द हो पक्कीकरण

कुर्साकांटा, अररिया में मुख्य सड़क पर स्थित मध्य विद्यालय सोनापुर से रामनगर जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। सड़क के गड्ढों और खराब स्थिति के कारण लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 8 April 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
यूएमएस सोनापुर से रामनगर तक जल्द हो पक्कीकरण

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा अररिया मुख्य सड़क में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनापुर से रामनगर जाने वाली पक्की सड़क जर्जर रहने से लोगों का आवागमन करने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इससे राहगीरों में आक्रोश है। स्थानीय भाजपा नेता रामानन्द सिंह यादव, सेवानिवृत शिक्षक सत्यनारायण मिश्र, रामनारायण मिश्र, चन्द्रानन्द यादव, देव नारायण यादव, भूवनेश्वर यादव, मुकेश यादव, श्रवण ठाकुर आदि ने बताया कि सड़क से गिट्टी हट गया है। सड़क जगह-जगह जर्जर होने से गड्ढे में तब्दील हो गया है। जर्जर व गड्ढे होने के कारण आये दिन साइकिल, बाइक, टेम्पू व ई रिक्शा दुधर्टनाग्रस्त हो रहा है। खासकर रात के समय में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने डीएम से सड़क का पक्कीकरण करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।