Juvenile Sentenced for Murdering Lover s Husband Receives Two Years in Reform Home प्रेमिका के पति की हत्या करने वाले बाल अपचारी को सजा , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsJuvenile Sentenced for Murdering Lover s Husband Receives Two Years in Reform Home

प्रेमिका के पति की हत्या करने वाले बाल अपचारी को सजा

Mathura News - किशोर न्याय बोर्ड ने दो वर्ष दो माह के लिए राजकीय विशेष गृह भेजा -बोर्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 8 April 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका के पति की हत्या करने वाले बाल अपचारी को सजा

प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति की हत्या करने वाले बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड ने दो वर्ष दो माह के लिए सुधारात्मक सेवाओं के हेतु राजकीय विशेष गृह इटावा भेजा है। बोर्ड ने उस पर पांच हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया है। प्रेमिका को अदालत पूर्व में आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है। विदित हो कि सुरीर कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाला शिव कुमार उर्फ छोटू 9 फरवरी 2023 को अचानक गायब हो गया था। शिव कुमार की पत्नी से परिजनों ने जब पूछा तो वह उन्हें गुमराह करती रही। 26 फरवरी की सुबह रिश्तेदारों ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने बताया कि उसने शिव कुमार उर्फ छोटू की हत्या अपने किशोर प्रेमी के साथ मिलकर कर दी है और उसके शव को बंद पड़े भट्टे की नाली में छिपा दिया है। मृतक के भाई ने उसकी पत्नी और उसे किशोर प्रेमी के खिलाफ सुरीर कोतवाली में हत्या कर शव छिपाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके किशोर प्रेमी को पकड़ लिया था। अदालत ने 29 मार्च को मृतक की पत्नी को आजीवन करावास की सजा सुनाई थी। उसके किशोर प्रेमी की पत्रावली पर किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई चल रही थी।

किशोर न्याय बोर्ड ने बाल अपचारी को हत्या कर शव को छिपाने का दोषी माना और उसके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसे दो वर्ष दो माह के लिए सुधारात्मक सेवाओं हेतु राजकीय विशेष ग्रह (बालक) इटावा भेजने व 5000 रुपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।