Action Against Nine Revenue Employees in Damdaha for Unapproved Name Transfer Cases धमदाहा अंचल के नौ राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsAction Against Nine Revenue Employees in Damdaha for Unapproved Name Transfer Cases

धमदाहा अंचल के नौ राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू

धमदाहा में नौ राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू की गई है। आरोप है कि इन कर्मचारियों ने नामांतरण वाद को पहले अस्वीकृत करने के बाद दोबारा उसी मामले का आवेदन करवाकर उसे स्वीकृत कर दिया। इनमें चंदेश्वरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 8 April 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
धमदाहा अंचल के नौ राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू

धमदाहा, एक संवाददाता। नामांतरण वाद को अस्वीकृत कर वरीय अधिकारी के आदेश के बिना ही दोबारा स्वीकृत करना धमदाहा अंचल के नौ राजस्व कर्मचारियों को महंगा पड़ा है। इन पर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें चंदेश्वरी सुमन, रामाशीष राम, जयप्रकाश साह, मुन्नू कुमार, गणेश मंडल, अखिलेश कुमार, विनय कुमार, नीतीश कुमार शामिल हैं। इन नौ कर्मचारियों पर प्रपत्र क गठित किया गया है। कर्मचारियों पर आरोप है कि इन लोगों ने अपने-अपने राजस्व हलका क्षेत्र से नामांतरण के कई वादों को पहले अस्वीकृत कर दिया। बाद में उसी जमीन से संबंधित मामले के लिए दोबारा से आवेदन करवा कर नया वाद संख्या सृजित कर उसे स्वीकृत कर दिया है। कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा जांच के दौरान दो से अधिक ऐसे नामांतरण बाद के मामले में पहले अस्वीकृत करने और बाद में स्वीकृत करने का आरोप सत्य पाया गया है। ऐसे ही मामले में धमदाहा की तत्कालीन अंचलाधिकारी रवि प्रसाद पासवान एवं राजस्व अधिकारी कमलकांत सिंह पर भी पत्र क की कार्रवाई चल रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी कुमार रविंद्र नाथ ने बताया कि मामला सामने आने के बाद राजस्व कर्मचारियों पर प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।