Severe Drinking Water Crisis in Maurbeda Village Due to Broken Handpump मौरबेड़ा के रासी टोला में दो माह से चापाकल खराब, पेयजल संकट, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsSevere Drinking Water Crisis in Maurbeda Village Due to Broken Handpump

मौरबेड़ा के रासी टोला में दो माह से चापाकल खराब, पेयजल संकट

चाकुलिया प्रखंड के मौरबेड़ा गांव में 30 परिवार भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। गांव का इकलौता चापाकल दो महीने से खराब है, जिससे ग्रामीण 200 मीटर दूर के चापाकल पर निर्भर हैं। ग्रामीणों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 8 April 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
मौरबेड़ा के रासी टोला में दो माह से चापाकल खराब, पेयजल संकट

चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत अंतर्गत मौरबेड़ा गांव के रासीडीह टोला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से भीषण गर्मी के दौर में 30 परिवार भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। टोला में स्थापित इकलौता चापाकल दो महीना से खराब है। टोला के ग्रामीण 200 मीटर दूर स्थित चापाकल के भरोसे हैं। ग्रामीणों की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है। इसके कारण ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के खिलाफ भारी आक्रोश है। चापाकल खराब होने के कारण ग्रामीण 200 मीटर दूर स्थित चापाकल से पेयजल प्राप्त करते हैं। वहीं नहाने के लिए ग्रामीणों को 500 मीटर दूर तालाब जाना पड़ता है। वार्ड मेंबर पुकुल मुंडा, विजय मुंडा, मोगला मुंडा, विनय मुंडा, मंटु मुंडा, धीरेन मुंडा, सुबल मुंडा, साहेब राम मुंडा, रवि मुंडा, सुरकूना मुंडा, शंकर मुंडा, राहुल मुंडा ने बताया कि टोला का चापाकल पिछले दो माह से खराब पड़ा है। इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता भागीरथ रवानी ने कहा कि चापाकल की मरम्मत जल्द कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।