School Education Committee in Araria to Select 40 New Cooks for 28 Schools जिले के 28 विद्यालयों को 40 नए रसोइये की सौगात, मिलेगी राहत, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSchool Education Committee in Araria to Select 40 New Cooks for 28 Schools

जिले के 28 विद्यालयों को 40 नए रसोइये की सौगात, मिलेगी राहत

रसोइये का चयन करेगी विद्यालय शिक्षा समिति अररिया, वरीय संवाददाता जिले के लिए अच्छी व

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 23 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 28 विद्यालयों को 40 नए रसोइये की सौगात, मिलेगी राहत

रसोइये का चयन करेगी विद्यालय शिक्षा समिति अररिया, वरीय संवाददाता जिले के लिए अच्छी व राहत की खबर ये है कि 28 विद्यालयों को 40 नए रसोइये की सौगात मिली है। विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा इसका चयन किया जाएगा। फिर विभागीय अनुमोदन के बाद चयनित इन रसोइये को काम करने की अनुमति मिलेगी। मामले की पुष्टि एमडीएम डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया ने की है। इससे पहली मार्च माह में जिले के तैतीस विद्यालयों के लिए 38 रसोइया का चयन किया जा चुका है। ये सभी रसोइए कार्य कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अररिया प्रखंड के दो विद्यालयों को 03 रसोइये मिलेंगे हैं जबकि भरगामा प्रखंड के 01 विद्यालय में दो रसोइये की की बहाली होगी।

इसी तरह फारबिसगंज के 06 विद्यालय के लिए 08 रसोइये, जोकीहाट के नौ विद्यालयों के लिए 12 रसोइये, कुर्साकांटा के एक विद्यालय के लिए दो रसोइये, नरपतगंज के तीन विद्यालयों के लिए तीन रसोइये, पलासी के एक विद्यालयों के लिए दो रसोइये, रानीगंज के तीन विद्यालयों के लिए चार रसोइये, सिकटी के दो विद्यालय के लिए चार रसोइये का चयन किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।