सामाजिक अंकेक्षण को आमसभा आयोजित
कुर्साकांटा, कुआड़ी और पहुंसी में मनरेगा योजना का सामाजिक अंकषण किया गया। आम सभा की अध्यक्षता समाजसेवी गुलाब सिंह ने की। पांच दिनों तक विभिन्न वार्डों में पौधरोपण, पोखर निर्माण और अन्य कार्यों का भौतिक...

कुर्साकांटा। प्रखंड क्षेत्र के कुर्साकांटा, कुआड़ी व पहुंसी में बुधवार को मनरेगा योजना का सामाजिक अंकक्षण को लेकर आम सभा कर आयोजन किया गया। कुर्साकांटा पंचायत सरकार भवन में आयोजित आम सभा की अध्यक्षता समाजसेवी गुलाब सिंह ने की। एमएसएआरपी नवीना देवी ने बताया कि पांच दिनों तक कुर्साकांटा पंचायत के विभन्नि वार्डो में किए गए मनरेगा योजना यथा: पौधरोपण, खेत पोखर नर्मिाण, पोखर का जीर्णोद्धार कार्य, आरसीसी व पीसीसी ढलाई, सोख्ता नर्मिाण आदि योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरवन्दि मंडल के अलावे डीआरपी गोपाल भारती, एसएआरपी डोली देवी आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।