विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में जिले की शिक्षिका एवं बच्चों को मिला प्रशस्ति पत्र
फारबिसगंज,एक संवाददाता। पटना के गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय भव्य समारोह में शिक्षा

फारबिसगंज,एक संवाददाता। पटना के गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय भव्य समारोह में शिक्षा विभाग पवेलियन में आयोजित गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी पीबीएल में अररिया जिले से मध्य विद्यालय रामपुर बीएमसी की गणित एवं विज्ञान की शिक्षिका मधु प्रिया ने अपने छात्र क्रमश: मो.जव्वाद एवं मो.राशिद के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की संयुक्त निदेशक रश्मि प्रभा, निदेशक सज्जन आर सर के द्वारा दिया गया। विदित हो कि बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान पटना में आयोजित बिहार दिवस समारोह में सभी बच्चों के कार्य को निदेशक,राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद,पटना द्वारा भी सराहना की गई। समारोह के समापन उपरांत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस सिद्धार्थ एवं राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम मे जिले का नाम रौशन करने वाले बच्चों एवं शिक्षकों क़ो डाइट प्राचार्य आफ़ताब आलम, जिला तकनीकी समूह के राकेश कुमार,अनुमंडल अध्यक्ष विद्यानन्द पासवान ने इनकी सफलता पर शुभकामना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।