ट्रक से जोरदार झटका लगते ही बस में अचानक मच गयी चीख-पुकार
शुक्रवार सुबह एक बस दुर्घटना ने शिल्पा और उसकी बहन साधना की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। शादी से कुछ घंटे पहले हुई इस घटना में शिल्पा के माता-पिता घायल हो गए। दूल्हा गौरव कुमार ने पीड़ितों की मदद की।...

नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो.. की बज रही थी गीत शादी से पहले घटनास्थल पर मिले दूल्हा-दुल्हन
शाम में थी शादी , सुबह हुई दुर्घटना, खुशियों पर लगा ग्रहण
अमरेन्द्र कुमार
फारबिसगंज, निज संवाददाता।
शुक्रवार की सुबह करीब छह बज रहे थे। उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक नगरी अयोध्या के समीप स्थित अंबेडकर नगर से पूर्णिया के लिए चली बस 600 किमी में से 530 किमी की दूरी तय कर चुकी थी। हल्की बूंदाबांदी के बीच बस में प्राय: लोग झपकी रहे थे । बस में रेखा गर्ग और जया किशोरी की चर्चित गीत बज रही थी , ..नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो, चरण हो राघव की ,जहां मेरा ठिकाना हो। शिल्पा अपनी बहन साधना के साथ बीच वाली सीट पर बैठी थी। चंद घंटे में बस पूर्णिया पहुंचने वाली थी। और महज 10 -12 घंटे के बाद शिल्पा दुल्हन बनने वाली थी । संगीत के धुन में खोयी दोनों बहन चंद घंटे बाद होने वाली शादी की
ख्वाब में खोई थी, तभी जोरदार झटका लगा। धमाके की आवाज से अगल-बगल के लोग हल्ला करने लगे। अचानक चीख पुकार मच गयीद्ध बस में हर कोई अपने सीट से नीचे गिर गए थे। शिल्पा अपने मम्मी पापा को ढूंढने लगी और शिल्पा के पापा घायलावस्था में बेटी को पकड़ कर रोने लगी। हालांकि तभी खुद घायल साधना ने अपनी बहन शिल्पा को सांत्वना दिलाया। और देखते ही देखते एंबुलेंस का सायरन बजने लगा। जब साधना ने घटना से पूर्व एवं घटना के समय का चर्चा की तो वह खुद फफक फफक कर रोने लगी । कहा शादी तो होगी मगर उन लोगों का अरमान ढह गया ।शिल्पा के चेहरे पर लगी चोट और बह रहे खून मां-बाप के लिए सबसे बड़ी चिंता बनी हुई थी। शिल्पा एवं साधना के हाथों में लगे मेहंदी पर लगे खून के धब्बों ने मेहंदी के रंग को बदरंग कर दिया था । यह भी महज संजोग ही था कि जहां दिल में कुछ घंटे के बाद शादी के मंडप पर प्रिया अपने प्रिय से मिलने के सपने देखने में खोई थी मगर हालात ऐसा की मंडप से पहले ही घटनास्थल पर दूल्हा दुल्हन का मिलन हो गया। घटना की सूचना पर खुद दूल्हा गौरव कुमार अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद की एवं अपना दरियादिली भी दिखाई। इस मौके पर अस्पताल में शिल्पा के पिता राजेश वर्मा ने कहा कि है भगवान यह कैसा संयोग है , शाम में शादी है और सुबह यि घटना घट गई । कहा- भगवान किसी तरह शादी का बेड़ा पार तो कर देगा मगर वह खुशियां कहां से लाऊंगा जो विगत महीनों से संभाल कर रखे हैं। हालांकि वे भगवान खासकर भगवान श्री राम का बार-बार कृपा बता रहे थे कि जान तो बच गई सभी का। भगवान किसी तरह बेटी की शादी का बेड़ा पार कर दे। बेटी की खुशियों में खलल का एहसास एक पिता को क्या होता है इसका साफ-साफ नजारा देखा जा सकता था । हर कोई घायल व चोटिल होने के बाद भी शिल्पा के पापा एवं मम्मी को सांत्वना दे रहे थे और अच्छे से शादी हो इसके लिए प्रार्थना भी कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।