करंट से मिस्त्री की मौत, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौपा
फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 10 में शनिवार की

फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 10 में शनिवार की देर रात करंट लगने से एक 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक संजय राम जगदीश राम का पुत्र बताया जाता है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि युवक ग्रामीण बिजली मिस्त्री के रूप में काम करता था। शनिवार की देर रात गांव में बिजली की समस्या होने के उपरांत वह विद्युत पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था। अचानक करंट लगने से युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक काफी देर तक विद्युत पोल पर लटका रहा, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत विभाग की टीम के सहयोग से युवक के शव को नीचे उतारा। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक को दो पुत्र एवं एक पुत्री है। वहीं मृतक की पत्नी विद्यालय में रसोईया का कार्य करती है।
घटना के बाद मौके पर मौजूद पैक्स चेयरमैन जावेद अंसारी, कैयूम अंसारी, संतोष दास, सुरेंद्र राम, महेंद्र राम, संजय ठाकुर, अमित कुमार आदि ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि मृतक के कंधों पर हीं पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। मृतक अपने माता पिता एवं पत्नी व बच्चों का एकमात्र सहारा था। स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के स्वजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। इधर मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है। मृतक युवक ग्रामीण बिजली मिस्त्री बताया जाता है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।