Police Launch Anti-Drug Campaign in Garud to Combat Rising Smack Addiction बैजनाथ झील के आसपास जमावड़ा लगाने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsPolice Launch Anti-Drug Campaign in Garud to Combat Rising Smack Addiction

बैजनाथ झील के आसपास जमावड़ा लगाने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर

बैजनाथ पुलिस ने गरुड़ में नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है। पुलिस उपाधीक्षक ने युवाओं और राजनैतिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें स्मैक के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा की गई। नाबालिकों और युवाओं को नशे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 28 April 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
बैजनाथ झील के आसपास जमावड़ा लगाने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर

गरुड़। बैजनाथ पुलिस अब नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाएगी। लोगों को जागरूक भी करेगी। पुलिस उपाधीक्षक अजय साह ने गरुड़ के युवाओं राजनैतिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बढ़ते स्मैक नशे पर विचार विमर्श किया गया। सीओ ने कहा कि स्मैक के खिलाफ पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। बाहरी व्यक्तियों पर निगाह रखी जा रही है। युवाओं ने बैजनाथ झील के आसपास युवाओं नाबालिकों के जमावड़े तथा नशे की गतिविधियों के खिलाफ कड़ी आपत्ति दर्ज की गई। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने कहा कि मंदिर और झील के आसपास फालतू घूमते नाबालिकों को समझाया जाएगा। नशा करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्मैक संबंधी गतिविधि की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें और अपराध नियंत्रण में मदद करे। स्मैक के दलदल में फंसने से बचे, स्मैक का नशा बहुत नुकसानदायी है। इसके चक्र में फंसने वाले अधिकांश बच्चे मौत के करीब पहुंच जाते हैं। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष बबलू नेगी, जनार्दन लोहनी, ठाकुर सिंह, प्रदीप गुरुरानी सभासद, अंकित जोशी सभासद, राहुल कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।