Candle March in Sant Kabir Nagar to Honor Tourists Killed in Kashmir Terror Attack कैंडिल मार्च निकाल पहलगाम के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsCandle March in Sant Kabir Nagar to Honor Tourists Killed in Kashmir Terror Attack

कैंडिल मार्च निकाल पहलगाम के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल कस्बे में लोगों ने कश्मीर के पहलगाम

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 28 April 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
कैंडिल मार्च निकाल पहलगाम के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल कस्बे में लोगों ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धाजंलि देने के लिए कैंडिल मार्च निकाला। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला। सभी ने सरकार से हमले के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मेंहदावल रोडवेड तिराहे से पैदल मार्च करते हुए लोगों का जत्था पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कुबेरनाथ मंदिर पंहुचा। यहां से हाथ में आतंक विरोधी, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों की तख्तियां लिए कैंडिल मार्च निकालते हुए कस्बे का भ्रमण किया। मार्च के दौरान लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए गए। हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग इसमे शामिल हुए। लोगों ने कहा कि आतंकादियों ने पहलगाम में कायरता की सारी हदें पार कर दी हैं। अमन-शांति की राह पर लौट चुके जम्मू-कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों को गोलियों से मौत के घाट उतारकर घाटी में दहशत फैलाने का काम किया है। भारत सरकार को आतंकवादियों को सरक्षण देने वाली पाकिस्तान सरकार और सेना के खिालाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही पीओके के आंतकवादी कैम्पों को नेस्तनाबूत करके ही इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है। सभी घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।