Two-Day Spiritual Gathering and Knowledge Yajna Begins in Bhargama मानव जीवन में संगति का पड़ता है गहरा प्रभाव: आचार्य, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTwo-Day Spiritual Gathering and Knowledge Yajna Begins in Bhargama

मानव जीवन में संगति का पड़ता है गहरा प्रभाव: आचार्य

भरगामा में दो दिवसीय सत्संग सद्ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भरगामा, एक संवाददाता। भरगामा पेट्रोल

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 22 April 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
मानव जीवन में संगति का पड़ता है गहरा प्रभाव: आचार्य

भरगामा में दो दिवसीय सत्संग सद्ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भरगामा, एक संवाददाता।

भरगामा पेट्रोल पंप के निकट सोमवार को दो दिवसीय सत्संग सद्ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ सोमवार को किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार शाम तक चलेगा। ज्ञान यज्ञ में धर्म स्वरूप ज्योति जीवन केंद्र से आचार्य जितेंद्र साहेब और आचार्य जय स्वरूप साहेब मुख्य संत के रूप में पधारे हैं। इनके साथ-साथ कोसी अंचल के अनेक संतों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही है। सुबह के प्रारंभिक सत्र में आचार्य जय स्वरूप साहेब ने अपने प्रवचन में कहा कि मानव जीवन में संगति का गहरा प्रभाव पड़ता है। व्यक्ति जिस संगति में रहता है, वही उसके व्यवहार, भाषा और संस्कारों में झलकने लगता है। उन्होंने कहा कि अच्छी संगति न केवल मानसिक शुद्धि लाती है, बल्कि जीवन को भी सकारात्मक दिशा देती है। उन्होंने यह भी बताया कि जैसे-जैसे समाज में शिक्षा और ज्ञान का प्रकाश फैल रहा है, वैसे-वैसे अंधविश्वास, छुआछूत और सामाजिक विसंगतियां कम हो रही हैं, जो एक शुभ संकेत है। इस सत्संग यज्ञ में आचार्य जितेंद्र साहेब के साथ-साथ संत योगानंद साहेब, आनंदी साहेब, सदानंद साहेब, परमेश्वर साहेब और भवानंद साहेब का भी सान्निध्य श्रद्धालुओं को प्राप्त हो रहा है। आयोजन स्थल पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और प्रवचनों के माध्यम से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।