बीडीओ कार्यालय में दो सहायक उर्दू अनुवादक ने दिया योगदान
भरगमा। निज संवाददाता उर्दू भाषी लोग अब भरगामा के बीडीओ और सीओ कार्यालय में

भरगमा। निज संवाददाता उर्दू भाषी लोग अब भरगामा के बीडीओ और सीओ कार्यालय में उर्दू भाषा में भी आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बहाली की गई सहायक उर्दू अनुवादकों में से बकायदा दो सहायक उर्दू अनुवादक भरगामा प्रखंड में योगदान दिया है जिसमें एक सहायक उर्दू अनुवादक बीडीओ कार्यालय में तथा एक अंचल कार्यालय में योगदान दिया है। बीडीओ कार्यालय में सहायक उर्दू अनुवादक के पद पर मो रेहान तथा अंचल कार्यालय में गौसिया नाज ने अपना योगदान लिया है। इधर इस बावत बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया कि इन दोनों कार्यालय में उर्दू अनुवादकों की योगदान देने के बाद वैसे लोग जो उर्दू भाषा में लिखते पढ़ते या जानते हैं वे लोग अब प्रखंड व अंचल कार्यालय में उर्दू भाषा में भी आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों सहायक उर्दू अनुवादक बाकायदा योगदान देने के बाद अपना कार्य भी प्रारंभ कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।