स्कूली बच्चों ने पेंटिग्स के जरिये स्वच्छता का दिया संदेश
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गर्ल्स हाई स्कूल अररिया में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर, चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस...

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गर्ल्स हाईस्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित अररिया, निज प्रतिनिधि
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत गर्ल्स हाई स्कूल अररिया में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गयी। मौके पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर, चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम की शुरूआत समग्र शिक्षा डीपीओ मो. राशिद नवाज, गौतम शाह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रजौन डा. सलमान, चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रहलाद कुमार निराला, प्रधानाचार्य योगेश झा व राजकिशोर यादव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि विजय मिश्रा ने कहा कि हर साल सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य संबंधित संगठनों की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। विशिष्ट अतिथि राशिद नवाज, जिला लीड अनिल कुमार, डॉ प्रहलाद कुमार, गौतम शाह आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों के बीच स्वच्छता स्वास्थ्य को केंद्र में रखते हुए चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजित की गयी। इस दौरान बच्चों ने सुंदर एवं मनमोहक पेंटिंग बनाया एवं स्लोगन लिखा। उत्कृष्ट चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर गणेश कुमार भारती, नरेश कुमार, मनीष कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।