शराब और स्मैक के खिलाफ रामपुर में युवाओं ने लिया संकल्प
फारबिसगंज के रामपुर में शराब और स्मैक के खिलाफ संकल्प सभा का आयोजन किया गया। हजारों युवा इस समस्या के खिलाफ एकजुट होकर संकल्प ले रहे हैं। गाँव के लोग मिलकर इस धंधे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और कार्रवाई...

फारबिसगंज, निज संवाददाता। रविवार की देर रात स्थानीय रामपुर में व्याप्त शराब एवं स्मैक के खिलाफ संकल्प सभा का आयोजन जारी है। हजारों की संख्या में युवा वर्ग शराब और स्मैक के खिलाफ संकल्प ले रहे हैं। बता दें इन दिनों रामपुर शराब और स्मैक को लेकर काफी चिंतित है और इसको लेकर रामपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाके में भारी तबाही मची हुई है। आए दिन खूनी संघर्ष, हत्या के साथ-साथ खासकर बच्चे और युवा वर्ग बड़े पैमाने पर दिग भ्रमित हो रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। एक सप्ताह पूर्व चाकू बाजी में हुई एक युवक की हत्या के पीछे शराब और स्मैक के धंधा को अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने की आशंका के बाद और स्थानीय पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे शराब और स्मैक के खिलाफ जागरूकता अभियान को लेकर ग्रामीणों के द्वारा इसके खिलाफ सशक्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया जिस आलोक में रामपुर दक्षिण में हजारों की संख्या में लोग जमे हुए हैं एवं स्मैक और शराब के खिलाफ संकल्प ले रहे हैं । इस मौके पर बड़ी संख्या में पंचायत के जनप्रतिनिधि के अलावे छात्र एवं युवा वर्ग शामिल है । इन लोगों का कहना है कि जो रामपुर कभी चौतरफा विकास के राह पर अग्रसर था वही रामपुर स्मैक और शराब के दंश में फसकर कराह रहा है। यहां के युवा वर्ग दिगभ्रमित हो गए हैं और रातों-रात लखपति बनने के सपने में गैर कानूनी काम को मदद कर रहे हैं। ऐसे में विगत तीन-चार दिनों से गांव के लोग छोटे-छोटे टुकड़ियों में बैठकर बाहर से स्मैक खरीदने वाले लोगों की भरपूर मरम्मत भी कर रहे हैं और इसके खिलाफ अभियान भी चला रहे हैं । मगर शनिवार की रात बड़ी संख्या में रामपुर सहित अगल-बगल के ग्रामीण जिसमें ज्यादातर भागीदारी युवाओं की है वह स्मैक और शराब के खिलाफ संकल्प ले रहे हैं ।संकल्प सभा में बुजुर्ग से लेकर नौजवानों के द्वारा भी अपनी बात रखी जा रही है ।जहां बुजुर्ग नौजवानों को हो रही तबाही एवं आने वाले विषम परिस्थिति से आगाह कर रहे हैं वही बड़ी संख्या में युवा वर्ग आगे आकर हर कीमत पर गांव से इस धंधे को मिटाने और इस धंधे में शामिल लोगों पर सीधी कार्रवाई के साथ पुलिस के हैंडोवर करने का संकल्प ले रहे हैं।
इस मौके पर रामपुर उत्तर मुखिया तनवीर आलम, सरपंच इबरार, पैक्स अध्यक्ष जावेद अख्तर, सरपंच उमर अली, पूर्व मुखिया गोस मोहम्मद, अब्दुल रशीद, मुजम्मील , लक्की शेख, राजद नेता मनोज विश्वाश ,कांति कुंवर , जदयू नेता गुड्डू अली ,इम्तियाज़ अंसारी ,अदनान ,नौशाद, मुमताज सलाम, सादाब ,पोलो ,मोहसीन,आज़ाद, आफताब सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद है। समाचार प्रेषण तक सभा जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।