Awareness Team Promotes Enrollment in Government Schools in District शत-प्रतिशत नामांकन को निकला जागरूकता टीम, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAwareness Team Promotes Enrollment in Government Schools in District

शत-प्रतिशत नामांकन को निकला जागरूकता टीम

फोटो- 15 अप्रैल एयूआर 5 जागरूकता टीम को रवाना करते प्रधानाध्यापक औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नामांकन पखवाड़ा के अंतिम

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 16 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
शत-प्रतिशत नामांकन को निकला जागरूकता टीम

नामांकन पखवाड़ा के अंतिम दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय के पीएम श्री अनुग्रह मिडिल स्कूल से एक जागरूकता टीम निकली जो पोषण क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को नामांकन के लिए जागरूक की। इस टीम में शिक्षक समेत बाल संसद व मीना मंच के सदस्य थे। इस टीम को हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि पोषक क्षेत्र के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन हो सके, इसको लेकर यह जागरूकता टीम रवाना गया किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में संसाधनों की बहुलता के बाद बड़ी संख्या में निजी विद्यालयों के बच्चे भी नामांकन के लिए सरकारी विद्यालय में पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अत्याधुनिक लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर लैब, खेल-कूद की सामग्री, वीसी नोड आदि सुविधा उपलब्ध है। इससे बच्चे आकर्षित हो रहे हैं। पीरामल फाउंडेशन की नेहा ने कहा कि एफएलएन किट, रीडिंग स्किल कैंपेन एवं अन्य नवाचारी प्रयास से सरकारी विद्यालय बेहतर शिक्षा का केंद्र बन गया है। इस मौके पर मंजू कुमारी, योगेंद्र पाल, पीरामल की ब्लॉक प्रमुख नेहा, प्रभावती कुमारी, नैयर शाहीन, सोनम, आस्था, सुप्रिया, ज्योति आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।