ट्रैक्टर और कार की टक्कर में भाई-बहन जख्मी
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में भाई-बहन मामूली रूप से जख्मी हो गए। भाई-बहन अपनी बहन की विदाई के बाद आरा लौट रहे थे, जब एक बालू लदे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय...

पीरो, संवाद सूत्र। आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर हसन बाजार थाना क्षेत्र के हरनाम टोला के पास ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर में कार सवार भाई - बहन मामूली रूप से जख्मी हो गये। जख्मी भाई-बहन को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरा के चंदवा मोड़ निवासी एक युवक अपनी बहन की विदाई कराकर रोहतास जिले के नोखा से आरा आ रहा था। इस दौरान बालू लदे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। ट्रैक्टर की तेज ठोकर से भाई-बहन अलग जा गिरे, लेकिन मामूली चोट आयी। -- शराब के नशे में पांच गिरफ्तार पीरो। पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने के मामले में पीरो थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जैकी प्रसाद, रंजन प्रसाद, पंकज कुमार, रूकू चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं हसन बाजार पुलिस ने भी शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।