आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जताया विरोध
फोटो 1 : शाहपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने बुधवार को विरोध जतातीं सेविकाएं। शाहपुर सेवकाओं

शाहपुर। सेविकाओं ने एफआरएस के तहत मोबाइल से टीएचआर (पोषाहार) वितरण करने का आंगनबाड़ी सेविका संघ के अध्यक्ष गीता पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को विरोध जताया गया। बाद में कार्यालय कर्मी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि पहले के दिये गये मोबाइल खराब हैं। इस कारण मोबाइल से वितरण करने में परेशानी होगी। हम सभी सेविकाओं को एफआरएस से कोई आपत्ति नहीं है, परंतु तकनीकी संसाधन के मुहैया कराने के अलावा सेविकाओं को प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। खराब मोबाइल को कार्यालय में जमा कर रिसिविंग दिया जाए। तब तक पहले की तरह टीएचआर वितरित कराने का निर्देश दिया जाए। विरोध जताने में प्रतिमा देवी, सीमा देवी, किरण देवी, रिंकू देवी, समुद्री देवी, संजू देवी, मुन्नी देवी सहित अन्य सेविकाएं प्रमुख रूप से थीं। ----- शिविर को ले विकास मित्रों के साथ बुलायी बैठक पीरो। एसडीओ अनिल कुमार ने शहीद भवन पीरो में गुरूवार को पीरो, चरपोखरी और तरारी के विकास मित्रों की बैठक बुलायी है। बैठक में सरकार की ओर से संचालित 22 योजनाओं के सफलतम क्रियान्वयन पर रणनीति बनायी जायेगी। मालूम हो कि डॉ भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति टोला समग्र सेवा अभियान के तहत 19 अप्रैल से प्रत्येक महादलित बस्ती में शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर से पहले विकास मित्रों को सर्वे की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी। सरकार की योजनाओं से वंचित महादलित परिवारों का आकलन किया जायेगा और 19 अप्रैल से लगने वाले शिविर पर विस्तारपूर्वक चर्चा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।