Celebrating 131st Anniversary of Mahant Darshan Das Pioneer of Women s Education नारी सशक्त होंगी तभी राष्ट्र सशक्त होगा : प्रो. विजय, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCelebrating 131st Anniversary of Mahant Darshan Das Pioneer of Women s Education

नारी सशक्त होंगी तभी राष्ट्र सशक्त होगा : प्रो. विजय

मुजफ्फरपुर में एमडीडीएम कॉलेज में महंत दर्शन दास की 131वीं जयंती मनाई गई। मुख्य वक्ता डॉ. विजय कुमार शर्मा ने नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया। महंत ने महिला शिक्षा के लिए कई संस्थानों की स्थापना की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
नारी सशक्त होंगी तभी राष्ट्र सशक्त होगा : प्रो. विजय

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमडीडीएम कॉलेज में बुधवार को कॉलेज के संस्थापक महंत दर्शन दास की 131वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आईआईटी के पूर्व प्रोफेसर व स्व. महंत दर्शन दास के भातृज डॉ. विजय कुमार शर्मा थे। उन्होंने कहा कि नारी सशक्त होंगी तभी परिवार, समाज और राष्ट्र सशक्त होगा। महंत दर्शन दास ने नारी को सशक्त करने की नींव रखी। बालिका विद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक की स्थापना की। अनेक विद्यालय, बालिका विद्यालय, महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय, पशु चिकित्सालय, मानव चिकित्सालय और समाज सेवी संस्थाओं की स्थापना की ।

प्राचार्य डॉ कनुप्रिया ने कहा कि समाज के लिए कुछ करने वाले सदैव याद किए जाते हैं। महंत दर्शन दास समाज को शिक्षित करने के लिए कई काम किए। महंत मनियारी मठ के प्रबंधक रमाकांत मिश्र ने कहा कि वह समाज सेवा के व्रत को निभाने वाले योद्धा थे। हिंदी विभागाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश रंजन ने स्वागत भाषण किया और उनका जीवन परिचय प्रस्तुत किया। दर्शन शास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. किरण झा ने कहा कि बिहार में महंत दर्शन दास को महिला शिक्षा का पुरोधा कहा जाता है। समारोह में मंच संचालन डॉ. रिंकु कुमारी और धन्यवाद डॉ. आशा सिंह यादव ने किया। मौके पर डॉ. रवि भूषण सिंह, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. नवनीता कुमारी, डॉ. सरिता कुमारी, डॉ. ममता राय, डॉ. वर्षा तिवारी, डॉ. स्मिता, डॉ. अर्चना गुप्ता, डॉ. पल्लवी, डॉ. रवि कुमार, डॉ. रवि शेखर ठाकुर, डॉ. राम दुलार सहनी, डॉ. प्रियम फ्रांसिस, डॉ. प्रांजलि, डॉ. सुरबाला, डॉ. संजय कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. चंदना कुमारी, डॉ. नीरजा, डॉ. अर्चना तिवारी, दीपक कुमार, पार्थ प्रियदर्शी, नवीन कुमार, सचिन कुमार, संजीव कुमार, मानस कुमार झा आदि थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।