Tragic Bus Accident in Bihar Ayush Dies After Injuries मोतीपुर : हादसे में गंभीर छात्र ने लखनऊ में दम तोड़ा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Bus Accident in Bihar Ayush Dies After Injuries

मोतीपुर : हादसे में गंभीर छात्र ने लखनऊ में दम तोड़ा

मोतीपुर में 26 मार्च को चंद्रशील विद्यापीठ कांटी के छात्रों से भरी बस पलट गई थी। इस हादसे में नौवीं के छात्र आयुष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे लखनऊ के पीजीआई में इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
मोतीपुर : हादसे में गंभीर छात्र ने लखनऊ में दम तोड़ा

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरियार नवादा गांव के पास बीते 26 मार्च को चंद्रशील विद्यापीठ कांटी के छात्रों से भरी बस पलटने से उसमें सवार गंभीर रूप से जख्मी नौवीं के छात्र आयुष की पीजीआई लखनऊ में बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। आयुष के पिता कथैया थाना क्षेत्र के ठीकहा वासुदेव निवासी योगेंद्र सहनी ने बताया कि नरियार नवादा के पास एनएच 27 पर डिवाइडर से टकराने के बाद बस पलट गई थी, जिसमें करीब 20 से 25 बच्चे जख्मी हो गए थे। पुत्र आयुष और पुत्री अंबिका कुमारी भी जख्मी हो गई। मुजफ्फरपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया था। बुधवार को पुत्र की मौत हो गई। आयुष इकलौता पुत्र था। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से यूपी पुलिस को दिए गए फर्द बयान आने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।