देव चट्टी बाजार में बारातियों पर हमला, तीन घायल
देव थाना क्षेत्र के देव चट्टी बाजार में गुरुवार को बारातियों के साथ मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। घटना के संबंध...

अंबा, संवाद सूत्र। देव थाना क्षेत्र के देव चट्टी बाजार में गुरुवार की शाम बारातियों के साथ मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी कुंदन कुमार, अंकित कुमार और रफीगंज थाना क्षेत्र के बेढ़ना निवासी हर्षित शर्मा के रूप में हुई है। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए देव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद रेफर कर दिया। सोनबरसा निवासी चंदन तिवारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे अपने गांव से दूल्हा उत्तम कुमार, भाई कुंदन तिवारी, अंकित तिवारी और हर्षित शर्मा के साथ गोह थाना क्षेत्र के मोथा गांव बारात जा रहे थे।
देव चट्टी बाजार के पास पंकज चाऊमीन चाट और प्रिंस मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान के सामने दो-तीन युवक साइकिल लगाकर सड़क पर खड़े थे। गाड़ी के ड्राइवर द्वारा हॉर्न बजाने के बावजूद युवक नहीं हटे। जब उनका भाई गाड़ी से उतरकर उन्हें हटने के लिए कहने गया, तो दुकानों से 7-8 लोग लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक लेकर निकले और बारातियों पर हमला कर दिया। आवेदन में छिनतई और फायरिंग का भी आरोप लगाया गया है। देव थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।