Candle March Protests Terror Attack in Pahalgam Jammu and Kashmir ओबरा में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsCandle March Protests Terror Attack in Pahalgam Jammu and Kashmir

ओबरा में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च

फोटो- 24 अप्रैल एयूआर 3 में निकाले गए कैंडल मार्च में शामिल लोग ओबरा, संवाद सूत्र। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हम

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 24 April 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
ओबरा में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार की देर शाम ओबरा प्रखंड में कैंडल मार्च निकाला गया। सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट के तत्वावधान में खरांटी स्थित शहीद जगतपति कुमार स्मारक से यह मार्च शुरू हुआ और बेल मोड़ तक गया। इधर कारा पुल से शुरू हुआ मार्च देवी मंदिर पर समाप्त हुआ। मार्च का नेतृत्व ट्रस्ट के सदस्य सहजानंद कुमार डिक्कू और हिन्दू चंदन ने किया। मार्च में संगठन के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों, युवाओं और छात्र-छात्राओं ने जलती मोमबत्तियां, तख्तियां और तिरंगा थामकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित की। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे। मार्च के समापन पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। मार्च में शामिल लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने और आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की। इस मौके पर पुष्कर अग्रवाल, आनंद विश्वकर्मा, रंजन सिंह, अंकित कुमार, रौशन तिवारी, रोहित कुमार, मुन्ना कुमार, गौरव दुबे, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार, अमित विश्वकर्मा, अमित हिन्दू, सिंटू कुमार, राजा गुप्ता, बब्लू, सुनील, प्रिंस, कुंदन, मनीष, विक्रम, पंकज, मोहित, रवि, गौतम, अविनाश आदि थे। मदनपुर में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रतिरोध मार्च फोटो- 24 अप्रैल एयूआर 13 कैप्शन - प्रतिरोध मार्च में शामिल लोग मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर में गुरुवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रतिरोध मार्च निकाला। इस हमले में आतंकवादियों ने 28 लोगों, जिसमें सैनिक और नागरिक शामिल थे, की नृशंस हत्या कर दी थी। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानदत्त पाण्डेय और भाजपा नेता अभिमन्यु प्रसाद सिंह ने किया। मार्च धर्मशाला परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार, एनएच रोड, थाना रोड और प्रखंड मुख्यालय होते हुए दुर्गा चौक पहुंचा, जहां यह एक सभा में परिवर्तित हो गया। वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का खात्मा करना होगा। भारत सरकार को कठोर कदम उठाकर आतंकवादियों का सफाया करना चाहिए। उपस्थित लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।